Saturday, December 21, 2024

7 लाख की सरकारी या 50 लाख वाली प्राइवेट नौकरी, कौन सी अच्छी है; मिले मजेदार जवाब

- Advertisement -

स्कूलिंग के बाद ग्रेजुएश की पढ़ाई का चुनाव करते वक्त हर छात्र के मन में नौकरी का ख्याल जरूर रहता है. ज्यादातर लोगों का झुकाव अकसर सरकारी नौकरी की तरफ ही रहता है. कुछ प्रतिशत लोग प्राइवेट जॉब के हिसाब से अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ाते हैं. जब यह सवाल एक लड़की ने ट्विटर पर लोगों से पूछा तो लोगों ने कमेंट सेक्शन में मजेदार जवाब दिए. इस ट्वीट को अब तक 6 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है, साथ ही इसे ढाई हजार से ज्यादा लाइक भी मिल चुके हैं. आइये आपको बताते हैं लड़की का सवाल क्या था.

आयूषी मिश्रा (@_ayushim25_) नाम की लड़की इसी जुलाई महीने की 19 तारीख को ट्वीट कर यूजर्स से पूछा था कि कौन सी बेहतर है, 7 लाख रुपये सालाना (LPA) वाली सरकारी नौकरी या 50 लाख सालाना वाली प्राइवेट जॉब?

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -