ब्रेकिंग न्यूज़ कटघोरा:-तानाखार के पास भयानक रोड़ एक्सीडेंट, हाइवा और टाटा विंगर में हुई टक्कर,विंगर में शिक्षक थे जो एकलव्य पोड़ी जा रहें थे,घायलों को कटघोरा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया,मरीजो की हालत गम्भीर होने के कारण कोरबा रिफर किया गया है।घटना का कारण ओवर टेक बताया जा रहा है।
जानकारी अनुसार सभी विंगर सवार शिक्षक कटघोरा नवागांव के रहने वाले हैं और प्रतिदिन की तरह विंगर में सवार होकर पोड़ी एकलव्य स्कूल जा रहे थे।घटना करीब सुबह 8 बजे की बताई जा रही हैं।प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो घटना विंगर ड्राइवर के लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने से हुई है।घटना में कुछ शिक्षको को गम्भीर चोटें आई है जिन्हें कोरबा रिफर किया गया है।

