Sunday, October 26, 2025

खड़ी बस में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप; वाहन जलकर हुआ खाक

दुर्ग के जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र में खड़ी बस में भीषण आग लग गई। इस आग से बस जलकर खाक हो गया। घटना के दौरान बस में कोई भी यात्री सवार नहीं थे। आग की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई, जिसके बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस घटना के बाद जांच में जुट गई।

चिखली के बस गैरेज के सामने खड़ी मनीष ट्रेवल्स की बस रिपेयरिंग के लिए आई हुई थी। बस सड़क किनारे खड़ी थी, जिसमें देर रात भीषण आग लग गई। आग की सूचना लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड को टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया गाय। दमकल कर्मियों ने आग दूसरी गाड़ियों तक फैलने से पहले आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया लिया गाय। आग लगाने के दौरान बस में कोई सवार नहीं था। आग लगने से पूरी बस जलकर खाक हो गई।

अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र सिंह ने बताया कि बस में आग लगाने की सूचना पर दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का काम शुरू किया। वहीं इस मामले में पुलिस आग लगने की जांच में जुट गई है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -