Sunday, July 6, 2025

तेंदूपत्ता से लदी पिकअप में लगी आग, भीषण गर्मी में बीच सड़क पर उठा आग का बवंडर

महासमुंद : झलप के गुडेलाभाठा के पास तेंदूपत्ता से लदी पिकअप में आग लग गई. आग के कारण वाहन पूरी तरह से जलकर खाक हो गया. वाहन चालक ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई.

ग्रामीणों ने बताया कि पिकअप 33 केवी विद्युत का तार नीचे था और संभवत बिजली के तार टच होने के कारण वाहन में लदे तेंदूपता में आग लग गई. इससे पिकअप पर लदा तेंदूपता सहित वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गया. तपती और भीषण गर्मी में बीच सड़क पर वाहन जल गया और आग बुझाने का मौका भी नहीं मिल पाया. मामला पटेवा थानाक्षेत्र का है.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -