जिले में अपराधिक घटना को दृष्टिगत रखते हुए अपराधों की रोकथाम एवं घटना स्थल में अविलंब पहुंचकर त्वरित कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक जांजगीर- चाम्पा श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में जिले में रिस्पांस टीम का गठन किया गया है, यह टीम CSP जांजगीर श्रीमति कविता ठाकुर के नेतृत्व में अपराधिक व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखते हुए उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करेगी।
यह टीम जनता के बीच सुरक्षा की भावना को मजबूत करेगी और पुलिस विभाग की तत्परता को और अधिक प्रभावी बनाएगी।
जांजगीर पुलिस की अपील किसी भी आपात स्थिति में तुरंत स्थानीय पुलिस स्टेशन या कंट्रोल रूम का मोबाईल न. 94791-93199 से संपर्क करें। आपकी हर सूचना पर रिस्पॉन्स टिम पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

