कोरबा अंचल के पावर हाउस रोड पर सुनालिया नहर पुल के पास यातायात का दबाव बढ़ता ही जा रहा है। इसे कम करने बायीं तट नहर के दायीं ओर लायंस उद्यान से राताखार नहर पुल तक सड़क का निर्माण किया जाएगा।
इसी तरह अग्रसेन तिराहा के पास नहर में पुल का निर्माण भी होगा। दोनों की अनुमानित लागत करीब 9 करोड़ रुपए होगी। यह सड़क डी.डी.एम रोड से जुड़ जाएगी। इसके साथ ही संजय नगर के पास अंडरब्रिज निर्माण के समय सड़क को वन-वे करने की तैयारी है। सुनालिया चौराहे पर रोज जाम की स्थिति निर्मित होती है। इसके आगे संजय नगर रेलवे क्रॉसिंग पर अंडरब्रिज का निर्माण करने की मंजूरी मिल चुकी है। निर्माण शुरू होने के बाद चौराहे पर यातायात का दबाव और बढ़ जाएगा। इसकी वजह से वैकल्पिक मार्ग के लिए सर्वे किया गया है। सुनालिया चौक से दर्री रोड तक पहले से ही नहर किनारे सड़क बनी हुई है। यह सड़क ओवरब्रिज को जोड़ती है। अब नहर के दूसरे छोर पर दायीं ओर भी सड़क का निर्माण कराया जाएगा। इससे कोरबा और चांपा की ओर जाने वाले लोग सीधे अग्रसेन चौक के पास निकलेंगे। यहां पर नहर में 3.50 करोड़ की लागत से पुल का निर्माण कराया जाएगा। सड़क की लागत करीब 5:50 करोड़ रुपए होगी। अंडरब्रिज का निर्माण शुरू होने के बाद पावर हाउस रोड को वन-वे भी किया जा सकता है। यह सड़क डी.डी.एम रोड से जुड़ने की वजह से टी.पी. नगर जाने वाले लोग सीधे जा सकेंगे। इस सड़क की मांग लंबे समय से की जा रही थी। अब जाकर इसकी प्रक्रिया बढ़ीं। कोरबा जिला कलेक्टर अजीत वसंत भी वैकल्पिक मार्ग का निरीक्षण कर चुके हैं।
* सिंचाई विभाग की जमीन पर लायंस उद्यान का निर्माण
नहर के बंड पर ही सड़क का निर्माण होना है। सुनालिया नहर चौक के पास लोगों ने अतिक्रमण कर मकान और दुकान बना लिया है। यही नहीं, नहर की किनारे सिंचाई विभाग की जमीन पर लायंस उद्यान का निर्माण करा लिया है, जिसे हटाना पड़ेगा। नहर की जमीन पर सभी जगह अतिक्रमण हो गया है।
* राताखार पुल की दोनों ओर नहर की जमीन पर हो गया अतिक्रमण
जानकारी के अनुसार राताखार नहर पुल के पास भी दोनों और अतिक्रमण हो गया है। सिंचाई विभाग की जमीन पर लोगों ने मकान का निर्माण भी करा लिया है। इसके बाद भी प्रशासन ने अभी तक इस पर कार्यवाही नहीं की गयी हैं। यही नहीं, नहर में काम करने जगह भी नहीं मिलेगी। सिंचाई विभाग के अधिकारी भी नोटिस तक जारी नहीं करते।
* सुनालिया के पास समानांतर पुल की प्रक्रिया नहीं बढ़ी आगे
सुनालिया नहर पुल के बाजू में ही एक और पुल का निर्माण करने की योजना बनाई गई थी। नगर निगम ने इसे अपने बजट में भी शामिल किया था, लेकिन डीएमएफ से फंड नहीं मिल पाया। इसके कारण निर्माण ही नहीं हो पाया। अब अग्रसेन तिराहा में पुल बनने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
* चौक के पास वैकल्पिक मार्ग के लिए सर्वे की प्रक्रिया चल रही है
नगर निगम के अपर आयुक्त विनय मिश्रा का कहना है कि चौक के पास वैकल्पिक मार्ग के लिए सर्वे की प्रक्रिया चल रही है। उसमें पुल का भी निर्माण होना है। चौक के पास यातायात सर्वे भी चल रहा है।