Friday, July 11, 2025

CG : एक छात्र ने शिक्षक पर किया चाकू से हमला, केस हुआ दर्ज; आरोपी गिरफ्त से बाहर

धमतरी : धमतरी शहर में चाकू बाजी की घटना आम होते जा रही है। लगातार बढ़ते हुए इस चाकूबाजी की घटना से शहर सहित ग्रामीण इलाकों में भी डर का माहौल है। ऐसा ही एक चाकूबाजी का मामला सामने आया है, जहां एक छात्र ने अपने शिक्षक के ऊपर चाकू से हमला कर दिया।

वहीं घायल दोनों शिक्षक को जिला अस्पताल इलाज के लिए लगाया गया। जहां एक शिक्षक गंभीर स्थिति को देखते हुए धमतरी के डीसीएच अस्पताल रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि जुनैद अहमद और कुलप्रीत अजमानी शहर के सर्वोदय स्कूल में शिक्षक है।
वहीं स्कूल की छुट्टी के दौरान स्कूल में पढ़ने वाले विज्ञान संकाय का एक छात्र आया और अचानक जुनैद अहमद के ऊपर चाकू से तीन चार बार वार कर भाग रहा था। जिसे रोकने की कोशिश कुलप्रीत अजमानी ने की।
लेकिन छात्र ने उक्त शिक्षक के भी हाथ में चाकू से वार कर फरार हो गया। वहीं मामले की शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। बरहाल, छात्र के द्वारा शिक्षक पर चाकू से हमला करने का कारण अभी अज्ञात है।
- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -