Saturday, July 5, 2025

लखनपुर क्षेत्र के ग्राम जुनाडीह में स्थित दुर्गा राइस मिल के सामने एक ट्रक का टंकी से 320 लीटर डीजल पार

जानकारी अनुसार दिन बुधवार 4:30 बजे भोर में बनारस से चावल लोड कर चालक दिलीप कुमार के द्वारा 64 bt 6395 राइस मिल पहुंचा जहां गार्ड को गेट खोलने के लिए बोला लेकिन गार्ड नींद में होने के कारण गेट नहीं खोल पाया जिससे चालक के द्वारा गाड़ी को राइस मिल के बाहर खड़ी कर सो गया अचानक 6:00 बजे सुबह उठा तो देखा की गाड़ी का टैंक का ढक्कन फेंकाया हुआ है और टंकी का पूरा डीजल पार हो चुका है चालक के द्वारा बताया गया कि हम बनारस से 400 लीटर डीजल डलवा कर निकले हुए थे जिसमें 80 लीटर डीजल आने में खपत हुई वह 320 लीटर डीजल अज्ञात चोरों के द्वारा पर कर दी गई जिसकी शिकायत लखनपुर पुलिस थाना में दी गई है पुलिस मामले की जांच कर रही है लखनपुर क्षेत्र में लगातार चोरी की घटना से अपने आम जनता व्यवसाई व ग्रामीण अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं तथा शासन प्रशासन से चुस्त व्यवस्था करने की मांग कर रहे हैं ताकि अज्ञात चोरों पर अंकुश लगाया जा सके

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -