Thursday, October 23, 2025

9वीं की छात्रा को ब्लैकमेलिंग कर रहा गांव का युवक, एडिट कर बनाया अश्लील फोटो-वीडियो

कोरबा : रजगामार चौकी क्षेत्र में एक युवक नाबालिग छात्रा के अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने लगा। पीड़िता पहाड़ी कोरवा जनजाति से है और 9वीं कक्षा में पढ़ती है। पीड़िता की मां ने बताया कि गांव का ही नारायण सिंह नामक युवक उनकी बेटी का अश्लील फोटो-वीडियो बनाकर परिवार को परेशान कर रहा है। आरोपी युवक पीड़िता से मोबाइल पर बात करने का दबाव बनाता है। विरोध करने पर सोशल मीडिया पर फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देता है।

पीड़िता को पता भी नहीं है कि उसका फोटो-वीडियो कब बनाया गया। परिवार के पास एक ही मोबाइल है, जिस पर आरोपी ने फोटो-वीडियो भेजे। आरोपी पैसों की मांग भी करता है। छात्रा जब भी बाहर जाती है, आरोपी वहां पहुंच जाता है।

पीड़ित परिवार विशेष जनजाति श्रेणी में आता है, जिन्हें राष्ट्रपति का दत्तक पुत्र कहा जाता है। परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है और इस घटना से मानसिक रूप से परेशान है। रजगामार चौकी पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -