बताया जा रहा है कि युवक निगम सडा कॉलोनी में रहने वाला हेमंत यादव है जिसकी उम्र 17साल है जो आरा मशीन काजू गार्डन कचरा गोदाम के पास वहां पर अपने ही दूसरे घर का निर्माण कार्य चल रहा था उसी दौरान वह भी अपने घर में दीवाल पर चढ़कर कम कर रहा था उसी बिच युवक वहां से गुजरने वाले 11 kv के तार में चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे आनंन -फनन में जिला चिकित्सालय से बिलासपुर रेफर किया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बताई गई है
अपने ही घर मे युवक 11 कब की तार की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया है जिसे आनंन फानन में बिलासपुर रेफर किया गया है
- Advertisement -