Friday, July 11, 2025

CG: गणेश पंडाल में खड़े युवक पर चाकू से किया ताबड़तोड़ वार

भिलाई : शहर में चाकूबाजी की घटनाए थमने का नाम नहीं ले रही हैं. बदमाश बेखौफ होकर आए दिन बीच चौक चौराहों पर वारदातों को अंजाम देने में लगे हैं. बीती रात भी वैशाली नगर थाना अंतर्गत चाकूबाजी की घटना हुई। एक युवक पर दो बदमाशों ने मिलकर धारदार हथियार से हमला कर दिया। चाकूबाजी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैद हो गई। जानकारी के मुताबिक रामनगर गायत्री मंदिर के पीछे रहने वाले अर्जुन ताम्रकार ने रिपोर्ट दर्ज कराया है।

प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि 15 सितंबर की रात 11.30 बजे प्रार्थी का पुत्र हर्ष ताम्रकार सेलून के पास गणेश पंडाल के सामने परदेशी चौक के पास खड़ा था। उसी समय मोहल्ले के रहने वाले युसूफ खान और संजू यादव आए और बिना कारण के प्रार्थी के पुत्र हर्ष से गाली-गलौज कर दोनों ने जान से मारने की नीयत से किसी धारदार हथियार से हमला कर दिए, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शिकायत पर पुलिस ने धारा 296, 351 (2), 118(1), 118(2), 109, 3(5) अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -