बीकानेर : लोकसभा चुनाव को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भाजपा के प्रचार अभियान में जुटे हैं. रविवार को उन्होंने राजस्थान में एक चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस पर भ्रष्टाचार को लेकर एक फिल्मी गाने के जरिए निशाना साधा. राजनाथ सिंह ने बॉलीवुड गाने ‘आजा शाम होने आई…तू चल मैं आई’ को याद किया और कहा कि जब भी कांग्रेस की सरकार बनती है, भ्रष्टाचार उसी तरह से पीछे आ जाता है.
केंद्रीय मंत्री ने बॉलीवुड फिल्मों एक दूजे के लिए (1981) और मैंने प्यार किया (1989) को याद करते हुए कांग्रेस पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि फिल्म एक दूजे के लिए का नाम भ्रष्टाचार के साथ कांग्रेस के रिश्ते के समान है.
इसके अलावा उन्होंने फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ फिल्म के गाने ‘आजा शाम होने आई…तू चल मैं आई’ का जिक्र किया और कहा कि यह वैसा ही है जब कांग्रेस सरकार बनाती है तो भ्रष्टाचार होता है.
राजस्थान के बीकानेर और झुंझुनू में राजनाथ सिंह ने चुनावी रैली के दौरान ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ पर जोर दिया.
‘एक राष्ट्र और एक चुनाव’ होना चाहिए : सिंह
सिंह ने रविवार को इस बात पर जोर दिया कि देश का समय और संसाधन बचाने के लिए ‘एक राष्ट्र और एक चुनाव’ होना चाहिए, उन्होंने कहा कि केवल कांग्रेस पार्टी इसका विरोध करेगी.
भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा, “एक राष्ट्र, एक चुनाव जरूर होना चाहिए. केंद्र ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में एक समिति का गठन किया है. समिति ने अपनी रिपोर्ट राष्ट्रपति को सौंप दी है. मुझे विश्वास है कि देश के लोग हमारा समर्थन करेंगे.”
केंद्र में मंत्री और बीकानेर से भाजपा उम्मीदवार अर्जुन राम मेघवाल और झुंझुनू उम्मीदवार शुभकरण चौधरी के लिए एक रैली को संबोधित कर रहे थे.