कोरबा, 18 जून 2025। श्रद्वा महिला मंडल, एसईसीएल मुख्यालय, बिलासपुर की अध्यक्षा माननीया श्रीमती शशि दुहन भाभीजी के कुशल मार्गदर्शन में आकृति महिला समिति, सेंट्रल वर्कशॉप सेंट्रल स्टोर्स, कोरबा द्वारा दिनांक 17 जून 2025 को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर कोरबा से लगभग 30 किलोमीटर दूर स्थित आदिवासी बाहुल्य ग्राम ढेगूडीह, भूसलीडीह में आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 50 ग्रामीणों ने स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधा का लाभ उठाया।
स्वास्थ्य परीक्षण का कार्य डॉ. मिनाल चकनारायन एवं उनकी सहयोगी चित्तू राजवाड़े (एसईसीएल, मुख्य चिकित्सालय, कोरबा) की टीम द्वारा किया गया। टीम ने मौसमी बीमारियों से बचाव के उपायों की भी जानकारी ग्रामीणों को दी।
इस अवसर पर आकृति महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती धनलक्ष्मी सूर्यवंशी एवं सदस्याएं क्रमशः श्रीमती सीमा राव, श्रीमती श्रद्धा गुप्ता, श्रीमती रश्मि टंडन, श्रीमती तृप्ति नागराले, श्रीमती लक्ष्मी प्रसाद एवं श्रीमती अर्चना दुबे भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना और उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना रहा। आयोजन की सभी ने सराहना की और इसे माननीया श्रीमती शशि दुहन भाभीजी के प्रेरणादायक नेतृत्व का प्रतिफल बताया।