Thursday, September 19, 2024

PHG और ठेकेदार की लापरवाही से हादसा : नहाने के दौरान खोरसी नाले में बहा युवक, 6 घंटे बाद भी नहीं मिला

- Advertisement -

बलौदाबाजार. यूपी से छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार घूमने आया युवक नहाते समय खोरसी नाले के तेज बहाव में बह गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और नगर सेना की टीम मौके पर पहुंची है. युवक की खोजबीन जारी है. 6 घंटे बीत जाने के बाद भी कुछ पता नहीं चल पाया है. घटना के बाद से परिजन परेशान हैं.जानकारी के मुताबिक, उत्तरप्रदेश से अपने परिचित के साथ कुलदीप प्रजापति उम्र 17 वर्ष बलौदाबाजार घूमने आया था. इस दौरान नहाते समय खोरसी नाला में निर्माणाधीन एनीकट के पास पानी के तेज बहाव में बह गया. 6 घंटे बीत जाने के बाद भी युवक का कोई पता नहीं चला है. नगर सेना की दस सदस्यीय टीम मौके पर पहुंचकर केवल कांटा डालकर खानापूर्ति करते नजर आ रही है. नगर सेना की टीम का कहना है कि पत्थर होने की वजह से बोट नहीं चल सकता है. ऐसे में गोताखोर की आवश्यकता है.बता दें कि जहां यह एनीकट का निर्माण हो रहा है वहां पर न ही कोई सांकेतिक बोर्ड लगा है और न ही सुरक्षा के उपाय किए गए हैं. यह सिचाई विभाग और ठेकेदार की लापरवाही को दर्शाता है. इसकी वजह से आज एक युवक पानी के तेज बहाव में बह गया है.

खाना नहीं मिलते पर वापस लौटी नगर सेना की टीम

कलेक्टर दीपक सोनी ने बाढ़ को देखते हुए लोगों से लगातार अपील कर रहे थे कि नदी नाले के पास न जाएं. साथ ही बाढ़ राहत दल को तैयार रहने के निर्देश दिए थे पर आज की स्थिति देख लग रहा कि नगर सेना के पास गोताखोर नहीं होने से काफी परेशानी हो रही है. वहीं सुबह से युवक के खोजबीन में लगे नगर सेना की टीम को न ही नाश्ता मिला और न ही खाना, जिसके चलते नगर सेना की टीम वापस चली गई. नगर सेना के धनीराम दाण्डैकर ने बताया कि सुबह से आए थे. यहां खाने की व्यवस्था नहीं की गई. इस वजह से हम लोग वापस जा रहे हैं.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -