Wednesday, August 6, 2025

कोरबा सीएसईबी प्लांट में ड्यूटी के दौरान हादसा, ठेका वेल्डर की मौत

कोरबा।’ कोरबा जिले के सीएसईबी प्लांट में रविवार देर रात ड्यूटी के दौरान एक ठेका वेल्डर की हादसे में मौत हो गई। मृतक की पहचान सूरज गोस्वामी (26 वर्ष), पिता काशीपुरी गोस्वामी, निवासी कटनी (मध्यप्रदेश) के रूप में हुई है। वह दर्री क्षेत्र में किराए के मकान में रहकर एम.एस. कंस्ट्रक्शन कंपनी के माध्यम से पिछले डेढ़ साल से सीएसईबी के कन्वेयर बेल्ट सेक्शन में कार्यरत था।

घटना के संबंध में प्रबंधन ने स्पष्ट जानकारी नहीं दी, जिससे आक्रोशित परिजनों ने सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जिला अस्पताल में जमकर हंगामा किया। मौके पर प्रशासन और परिजनों के बीच कई घंटे बातचीत चली।

आखिरकार ठेकेदार ने 11 लाख रुपये मुआवजा देने पर सहमति जताई, जिसमें से 4 लाख रुपये नकद तत्काल परिजनों को दे दिए गए, जबकि शेष राशि लिखित समझौते के तहत दी जाएगी।

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा लिया है और मामले की जांच जारी है। इस घटना के बाद ठेका कंपनी और सीएसईबी प्रबंधन की जिम्मेदारी पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -