कोरबा शहर के दर्री मार्ग में भवानी मन्दिर के पास दुःखद घटना में शहर के 3 युवा साथी अकाल ही काल के गाल में समा गए, ये घटना अत्यंत ही दुखद घटना है, साथ ही कल रात्रि में दो ट्रेलर आपस मे टकराने से दो लोगो की भी दुःखद मृत्यु हुई जो कि हृदय विदारक है, श्री अग्रवाल ने कहा कि कोरबा की यह दुःखद घटना है भगवान मृतात्मा को शांति प्रदान करें साथ ही परिवार को इस भारी विपदा को सहने की शक्ति प्रदान करें |
नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने कहा कि 19 जून को टीपी नगर काम्प्लेक्स में आग लगने से तीन लोगों की दुःखद मृत्यु हुई थी साथी ही दर्जन भर लोगो ने कूद कर अपनी जान बचाई जिसमे प्रशासन ने स्थानीय व्यवसायी पर गैर इरादतन हत्या का अपराध दर्ज किया, उसी प्रकार कोरबा दर्री मार्ग पर स्ट्रीट लाइट तो लगी है किंतु वो बंद पड़ी है तो वही दूसरी तरफ नगर निगम कांजी हाउस के नाम पर प्रतिमाह लाखो रुपये खर्च करता है यदि कांजी हाउस में निगम लाखो रुपये खर्च करता है तो सड़को पर मवेशी कहाँ से आ रहे है इसका जवाब महापौर और जवाबदार अधिकारियों को भी देना चाहिए |
श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार की दिखावा महत्वकांक्षी गौठान योजना करोड़ो रूपये भ्रस्टाचार की बलि चढ़ चुकी है, रोको – छेको योजना सिर्फ और सिर्फ कागजों में ही है, कांजी हाउस और स्ट्रीट लाइट के नाम पर लाखों रुपये का दुरपयोग करने वाले कोरबा नगर निगम के सर्वोच्च पद पर आसीन निर्वाचित व्यक्ति पर गैर इरादतन हत्या का अपराध दर्ज किया जाएं |