लिखित आवेदन पेश किया था कि प्रार्थी के ट्रांसपोर्टिंग की गाड़ी टेलर CG10BR7638 से बोलेरो क्र. CG12AU0750 में सवार अज्ञात व्यक्तियो द्वारा रात्रि में जब गाड़ी का ड्रायवर रोड किनारे टेलर गाड़ी को खड़ी कर चाय पीने गया था तभी प्रार्थी के गाडी से डीजल की चोरी कर मौके से फरार हो गये हैं कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बाराद्वार में अप. क्र. 150/24 धारा 379,34 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था। घटना के संबंध में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री अंकिता शर्मा (मापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री रमा पटेल, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) महोदय सक्ती से आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर प्रकरण के फरार आरोपीगण की पतासाजी किया जा रहा था कि मुखबीर से सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही कर दिनांक 29.07.24 को आरोपीगण 1. पुष्पेन्द्र साहू पिता नारायण साहू उम्र 31 साल निवासी नवगवा स्कूलपारा थाना बलौदा जिला जाजगीर चांपा (छग) 2. राजेश कुमार रात्रे पिता तुला साय रात्रे उम्र 28 साल निवासी लिमभांठा थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा (छग) ३. युसूफ चंद्राकर पिता अमृत लाल चंद्राकर उम्र 22 साल निवासी बिरगहनी तिल्हापारा थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा (छग) 4. प्रकाश चंद रात्रे उर्फ बबलू पिता रेशम लाल रात्रे उम्र 32 साल निवासी करहीडीह वार्ड नं.06 सतनामी मोहल्ला थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा (छग) 5. शिवकुमार दिवाकर पिता बैजनाथ दिवकार उम्र 41 साल निवासी ओमपुर रजगामार थाना बाल्को जिला कोरबा (छग) को हिसरात में लेकर सघन पूछताछ पर अपराध स्वीकार करने उपरोक्त आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर संबंधित न्यायालय पेश किया गया है प्रकरण की त्वरित कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी राजेश खलखो, उपनिरी. अनवर अली. प्रधान आर सुरेन्द्र खाण्डेकर, मप्रआर चंद्रकली सोन, प्रआर, मनीष राजपूत, देवनारायण चंद्रा, मप्रआर. चंद्रकलों सोन, आर. घनश्याम पाण्डेय, आर योगेश राठौर, अजय बंजारे, कंचन सिदार, योगेश साहू, विरेन्द्र सिदार गौतम तेन्दुलकर, उमेश सिदार सैनिक राजेश कंवर का योगदान रहा है
- Advertisement -