मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि रेल्वे स्टेशन अकलतरा के पास दिनेश मोबाईल नाम से मोबाईल दुकान संचालित है मोबाईल दुकान मे विभिन्न कंपनी के मोबाईल के एसेसेरिज एंव मोबाईल रिपेयर का काम किया जाता है, मोबाईल दुकान का संचालक दिनेश देवांगन के द्वारा अपने मोबाईल से ओटीपी के माध्यम से अलग अलग ग्राहकों के नाम से फर्जी सिम जारी कराना पाये जाने से अपराध क्रमांक 232/25 धारा 420 भादवि 67(C) आईटी एक्ट, 42(3), (E) टेली कम्युनिकेंशन एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था।
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में विवेचना दौरान आरोपी दिनेश कुमार देवांगन निवासी गोपीया पारा अकलतरा को हिरासत मे लेकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकर किए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 03.06.25 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक मणिकांत पाण्डेय थाना प्रभारी अकलतरा, निरीक्षक सागर पाठक प्रभारी साइबर सेल, साइबर टीम सउनि विवेक सिंह प्रधान आर मनोज तिग्गा, विवेक सिंह, आर शाहबाज अहमद, श्रीकांत सिंह, गिरीश कश्यप, प्रदीप दुबे, हजारी लाल मेरसा तथा थाना अकलतरा से सउनि राजेन्द्र क्षत्रिय का सराहनीय योगदान रहा।

