Wednesday, September 17, 2025

CG CRIME NEWS : ट्रेन से लाखों का गांजा तस्करी करते आरोपी गिरफ्तार, तस्कर खुद को बताता था मुंबई पुलिस के STF का जवान

बिलासपुर : ट्रेन से गांजा की तस्करी कर रहे एक तस्कर को गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को बिलासपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2-3 में पकड़ा गया. आरोपी खुद को मुंबई पुलिस में स्पेशल टास्क फोर्स कर्मी (STF) बताता था. जीआरपी ने चेकिंग के दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया.

बीती रात चेकिंग के दौरान बिलासपुर रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म नंबर 2-3 रायपुर छोर की ओर मुंबई का रहने वाला युवक कल्पेश पाटिल ट्रेन के इंतजार में बैठे दिखा. जीआरपी के सिपाहियों ने उससे पूछताछ की तो उसने अपने आप को मुंबई पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स में होना बताया.

संदेह होने पर सिपाहियों ने उसकी तलाशी ली, तो उसके बैग में 18 किलो गांजा मिला, जिसकी कीमत 3 लाख 60 हजार रुपये आंकी गई है. उसे इससे पहले भी 10 किलो गांजा के साथ जीआरपी बिलासपुर ने पकड़ा था. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत जुर्म दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -