Saturday, July 5, 2025

07 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय रमा पटेल (रा.पु.से.), एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चंद्रपुर / डभरा अंजली गुप्ता (रा.पु.से.) के द्वारा क्षेत्र में हो रहे, अवैध जुओं, सट्टा, शराब पर कार्यवाही के रोकथाम के लिए कड़ी निर्देश दिये गये के परिपालन में थाना प्रभारी डभरा के द्वारा लगातार अवैध शराब, सट्टा /जुआ के खिलाफ कार्यवाही हेतु थाना क्षेत्र मे मुखबिर तैनात किया गया है। घटना दिनांक 24.07.2024 को जरिये मुखबीर से सूचना मिला की ग्राम धुरकोट मे पूरनलाल महेश्वरी अवैध शराब की बिक्री करने हेतु काफी मात्रा मे शराब अपने घर आंगन मे रखा है। कि सूचना पर सूचना पंचनामा तैयार कर धारा 179 बी.एन.एस.एस. का समंस देकर साक्षियों को तलब कर मुखबिर से प्राप्त सूचना से अवगत कराकर साक्षियों को साथ लेकर हमराह स्टॉप के मौके पर ग्राम धुरकोट पूरनलाल महेश्वरी के घर पास पहुचकर रेड कार्यवाही किया जो आरोपी पूरनलाल महेश्वरी के कब्जे से मटमैला रंग के प्लास्टिक की डिब्बा मे 07 लीटर महुआ शराब रखा मिला आरोपी पूरनलाल महेश्वरी से पुलिस स्टॉफ, वाहन साक्षियो की तलाशी करवाने के पश्चात आरोपी के कब्जे मे रखे मटमैला रंग के प्लास्टिक की डिब्बा मे 07 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया गया। पूरनलाल महेश्वरी को धारा 94 बी.एन.एस.एस. का नोटिस दिया जो शराब रखने के संबंध में कोई वैध कागजात नहीं होना लेख किया गया। आरोपी के कब्जे से 07 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 700 रू. को समक्ष गवाहन के मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर सीलबंद किया गया। आरोपी पूरनलाल महेश्वरी पिता पदमलाल महेश्वरी उम्र 37 वर्ष साकिन धुरकोट थाना डभरा का कृत्य अपराध सदर धारा 34 (2) छ०ग० आबकारी एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध क्रमांक 272/2024 धारा 34 (2) छ०ग० आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर दिनांक 24.07.2024 को विधिवत गिरफ्तार
कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी डभरा निरीक्षक प्रवीण राजपूत के नेतृत्व में सउनि शंकरलाल साहू, मानसिंह कुर्रे, सुरज सिदार का विशेष योगदान रहा।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -