सक्ती, 13 जून 2025 जिला सक्ती के बाराद्वार थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब कारोबार के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए 07 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई विशेष अभियान के तहत की गई, जिसमें आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी संजय मिरी पिता गिरधारी मिरी, उम्र 38 वर्ष, निवासी आमापाली थाना बाराद्वार को अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से करीब 07 लीटर महुआ शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 700 रुपये बताई जा रही है।
इस कार्रवाई को लेकर पुलिस अधीक्षक सक्ती सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देश पर थाना बाराद्वार पुलिस द्वारा त्वरित कदम उठाया गया। कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश यादव एवं उप पुलिस अधीक्षक मनीष कुंवर के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी निरीक्षक लाल पटेल के नेतृत्व में अंजाम दी गई।

