Friday, October 24, 2025

तेज गति, लापरवाही पूर्वक ट्रेलर वाहन को चलाते हुए बिजली खंभा को ठोकर मारकर क्षतिग्रस्त कर नुकसान पहुचाना वाला आरोपी वाहन चालक गिरफ्तार थाना बलौदा पुलिस की त्वरित कार्यवाही

मामले का विवरण इस प्रकार से है कि दिनांक 03.06.2025 को ठडगाबहरा बलौदा मेन रोड भवानी पेट्रोल पंप के पास ट्रेलर वाहन क्रमांक सीजी 10 बीजे 6621 के चालक द्वारा वाहन को तेज गति व लापरवाही पूर्वक चलाते 33 के.व्ही. विद्युत खंभा को ठोकर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया है, जिसकी सूचना रिपोर्ट पर थाना बलौदा में चालक के विरुद्ध अपराध क्रमांक 230/25 धारा 281 BNS, एवं 139 विद्युत अधिनियम का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना दौरान आरोपी चालक कमल साहु उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम टेमरी थाना नानघाट जिला बेमेतरा को पकड़ा जिसको पूछताछ करने पर लापरवाही पूर्वक ट्रेलर वाहन चलाकर विद्युत खंभा को ठोकर मारकर क्षतिग्रस्त करना जुर्म स्वीकार किए जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई है।

उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव थाना प्रभारी बलौदा सउनि प्रतिभा राठौर एवं थाना स्टाफ बलौदा का सराहनीय योगदान रहा।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -