कटघोरा (कोरबा)। जिले में अवैध शराब बिक्री पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में पुलिस सहायता केंद्र जटगा थाना कटघोरा क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए 94 पाव अंग्रेजी गोवा शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी संतोष कुमार मरकाम अपने मकान के परछी में शराब छिपाकर बिक्री की योजना बना रहा था, जिसे पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ लिया।
पुलिस को मुखबिर से मिली थी सूचना
दिनांक 13 फरवरी 2025 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि संतोष कुमार मरकाम पिता सोनसाय मरकाम (उम्र 32 वर्ष), निवासी मराई चौकी जटगा के घर में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब मौजूद है। सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी (भापुसे) के निर्देशन में तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए गए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतीश सिंह (रा.पु.से.) और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा पंकज ठाकुर (रा.पु.से.) के पर्यवेक्षण में चौकी प्रभारी सुरेश जोगी, प्रधान आरक्षक वीरेंद्र सिंह और आरक्षक सुपेट सिंह की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी के घर के परछी में छुपाकर रखी गई 94 पाव अंग्रेजी गोवा शराब (कुल 16.94 लीटर) बरामद की।