जांजगीर : जिले की पुलिस ने हथियार और पिस्टल नुमा लाइटर ऑर्डर करने वालों पर एक्शन लिया है। दरअसल ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स से धारदार व बटन दार चाकू पिस्टल नुमा लाइटर मंगाने वाले के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
अपराधों की रोकथाम के लिए ऑनलाइन शॉपिंग साइट से मंगाए गए चाकू छुरी और पिस्टल नुमा लाइटर बरामद की गई है। साइबर सेल द्वारा विभिन्न ऑनलाइन शॉपिंग साइट से तकनीकी जानकारी प्राप्त कर 35 नग चाकू छुरी धारदार हथियार और 8 नग पिस्टल नुमा लाइटर बरामद किया गया।