Friday, October 24, 2025

पश्चिम बंगाल निवासी आरोपी का फर्जी आधार/पेन कार्ड तैयार कर, बनाने वाला सहयोगी आरोपी को किया गिरफ्तार थाना अकलतरा पुलिस की कार्यवाही

⏩ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि ग्राम पंचायत कोटमीसोनार के सरपंच घर दिनांक 03.04.25 के रात्रि 07.30 बजे एक ब्यक्ति आए और अपना परिचय सोनू यादव स्टेशन पारा कोटमीसोनार का होना बताया जो अपने एवं अपनी पत्नि के आधार कार्ड में पता परिवर्तन के फार्म में शील व हस्ताक्षर करने लाया था फार्म को पढने पर पूजा यादव पति अलून गिर एवं अलून गिर पिता बयजार अली लिखा हुआ था पूछने पर बताया कि मेरे असली नाम अलून गिर है ग्राम मेऊ पामगढ का रहने वाला बताया। भाषा बोली से छतीसगढ का रहने वाला नही होने पर सरपंच को संदेह हुआ पूछताछ करने पर बताया कि वह बचपन से दिल्ली में रहा है वही पूजा यादव से शादी करना बताये गंभीरता से पूछने पर अपना जन्म स्थान पश्चिम बंगाल का होना बताया जबकि आधार कार्ड में अलून गिर मेऊ पामगढ तथा पूजा यादव पति सुनिल यादव ग्राम कुरूवां जिला बेमेतरा उल्लेखित है जो हिन्दू नाम रखकर ग्राम कोटमीसोनार में रहता है जो अन्य प्रदेश से आकर कोटमीसोनार में बसा है जिसे संदेह होने पर उसे फार्म में कल हस्ताक्षर करके दूंगी कहकर वापस भेज दिया उसके बाद वह नही आया जिससे सरपंच को संदेह होने पर अलून गिर के द्वारा शासन प्रशासन को धोखा देने की नियत से फर्जी आधार कार्ड बनवाकर कुटरचना किया है की सूचना रिपोर्ट पर थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 156/2025 धारा 319(2),336(2),336(3) BNS पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था।

⏩ मामले को गंभीरता से लेते हुए श्री विवेक शुक्ला (IPS) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में विवेचना दौरान आरोपी अलून गिर पिता बयजर अली उम्र 30 वर्ष निवासी पिंकनीधार थाना दिनहट जिला कुचबिहार पश्चिम बंगाल हा.मु. कोटमीसोनार को हिरासत मे लेकर पूछताछ करने पर अपने मेमोरेण्डम कथन में जयराम नगर के पास शुभम च्वाईस सेंटर ग्राम कोसोंदी से अपना अलग पता एवं जाति बदल कर फर्जी पेन कार्ड एवं आधार कार्ड बनवाना बताया । जिस पर शुभम च्वाईस सेंटर ग्राम कोसोंदी के संचालक शुभम साहू उम्र 26 वर्ष से पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया जिसने अलून गिर पिता बयजर अली का फर्जी तरीके से पता एवं जाति बदलना अपना जुर्म स्वीकार किया आरोपी शुभम साहू द्वारा फर्जी आई डी दस्तावेज तैयार कर आरोपी अलून गिर का शासन प्रशासन को धोखा देने के उद़देश्य में सहयोगी पाये जाने से घटना में प्रयुक्त इलेक्ट्रानिक संसाधन एक थम इम्प्रेशन बायोमेट्रिाक्स, एक नग लेपटाप, एक मानीटर, एक सीपीयू, एक कलर प्रिंंटर, एक की बोर्ड, माउस, एक स्कैनर, एक आईआरटीएस कैमरा, एक मल्टी फिंगर स्कैनर, एक पोर्टेबल कैमरा, एक नग मार्को एवं एक नग मोबाईल फोन को जप्ती की गई आरोपी शुभम साहू को विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 02.05.25 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया।

⏩ उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक मणिकांत पाण्डेय थाना प्रभारी अकलतरा, उप निरी. के.के.साहू, प्र.आर. निसार परवेज का सराहनीय योगदान रहा

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -