Saturday, October 25, 2025

60 पाव देशी प्लेन शराब के बिक्री हेतु अवैध रूप से परिवहन करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार मुलमुला पुलिस की कार्यवाही

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक श्री विजय पाण्डेय (IPS), के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर श्री उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में जिले में अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लाने के लिए जिला पुलिस जांजगीर द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 12.07.25 को थाना मुलमुला पुलिस को मुखबीर सूचना मिला की आरोपी लखन जोशी निवासी ग्राम केसला थाना पामगढ के द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करने हेतु परिवहन करता है जिसकी सूचना पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया जाकर आरोपी को पकड़ा जिसके कब्जे से स्कुटी के डिक्की से 60 नग देशी प्लेन शराब किमती 4,800/ रूपये रखे मिला जिसे बरामद कर आरोपी के विरूद्ध थाना मुलमुला में अपराध क्रमांक 194/ 25 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी को विधवत गिरफ्तार कर दिनांक 12.07.2025 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में उप निरी. पारस पटेल थाना प्रभारी मुलमुला, प्र.आर.बलबीर सिंह सउनि प्रमोद महार आरक्षक मनभावन पटेल , जितेन्द्र कुर्रे , का सराहनीय योगदान रहा।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -