मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि डॉयल 112 में ड्यूटीरत आरक्षक को दिनांक 04.06.25 को ग्राम भठली में पति-पत्नी का विवाद होने की इवेंट/सूचना मिलने पर गया था। जहां आरोपी महेश द्वारा अपनी पत्नी के साथ वाद विवाद कर रहा था, जिसको डायल 112 का आरक्षक समझा रहा था। इसी बीच आरोपी द्वारा अपनी पत्नी को अश्लील गाली गलौज कर डंडा से मारने का प्रयास कर रहा था, तभी तभी डॉयल 112 का आरक्षक द्वारा आरोपी को रोकने का प्रयास किया तब आरोपी द्वारा आरक्षक को तुम रोकने वाले कौन होते हो बोलकर गाली गलौच करते हुए अभद्रता करने लगा, वहीं पर उपस्थित आरोपी की मां गीता बाई भी बड़ा पुलिस वाला बनते हो बोल कर अश्लील गाली गलौज करने लगी जिसकी सूचना रिपोर्ट पर थाना नवागढ़ में अपराध क्रमांक 256/25 धारा 221,132,121, 296, 351(2),3(5) bns कायम कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना दौरान पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में दोनों आरोपीयो को पकड़ा जिसको घटना के संबंध में पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक अशोक वैष्णव थाना प्रभारी नवागढ़ एवं थाना नवागढ़ से प्र0आर0 मथुरा केशी, एवं थाना स्टाफ का योगदान रहा