Friday, August 1, 2025

अपर कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की विभिन्न समस्याएं

जांजगीर-चांपा 16 जून 2025/ कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे के निर्देशन में अपर कलेक्टर श्री ज्ञानेंद्र सिंह ठाकुर ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम के माध्यम से जिले के नागरिकों की समस्याओं, शिकायतों एवं मांगों को सुना। जनदर्शन में कुल 62 आवेदन प्राप्त हुए, अपर कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जनदर्शन में आज तहसील जांजगीर अंतर्गत ग्राम कुटरा निवासी श्री लालाराम खरे आर्थिक सहायता दिलाने, बम्हनीडीह तहसील अंतर्गत ग्राम कपिसदा निवासी श्री आशीष कुमार तिवारी सीमांकन कराने, पामगढ़ तहसील के ग्राम तनौद निवासी श्रीमती फिरतिन बाई ने बेजा कब्जा हटाने, पामगढ़ तहसील के ग्राम खरौद निवासी लीलावती केशरवानी त्रुटि सुधार कराने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किये।
इसी प्रकार आज जनदर्शन में पीएम आवास योजना, आर्थिक सहायता, पेंशन संबंधी, नामांतरण, रोजगार प्रदाय करने, भूमि सीमांकन, राशनकार्ड, विधवा पेंशन दिलाने सहित अन्य विषयों पर आवेदन प्राप्त हुए।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -