Saturday, August 2, 2025

जांजगीर-चांपा जिले में अवैध रेत उत्खनन पर प्रशासन का बड़ा एक्शन, एक ही रात में 50 से अधिक वाहन जब्त

जांजगीर-चांपा। जिले में अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ पुलिस एवं प्रशासन ने एकजुट होकर बड़ी कार्रवाई की है। बीती रात जिले भर में एक साथ कई स्थानों पर छापेमारी कर 50 से अधिक ट्रैक्टर, हाईवा, जेसीबी समेत रेत परिवहन में लगे अन्य वाहनों को जब्त किया गया।

यह ताबड़तोड़ कार्रवाई प्रशासन की गंभीरता को दर्शाती है। बताया जा रहा है कि अवैध रेत खनन की लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर विशेष रणनीति बनाकर यह ऑपरेशन चलाया गया।

एसपी और कलेक्टर के निर्देश पर पुलिस, राजस्व और खनिज विभाग की संयुक्त टीमों ने कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान बिना रॉयल्टी, ओवरलोड और बिना अनुमति के रेत का परिवहन करते हुए कई वाहन पकड़े गए।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -