Thursday, July 31, 2025

नगर सैनिक भर्ती लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी

जांजगीर-चांपा 18 जून 2025 / जिला सेनानी सुश्री योग्यता साहू ने बताया कि बिलासपुर संभाग के जिलों में बालिका आश्रम एवं छात्रावासों में रह रहे बालिकाओं के सुरक्षा व्यवस्था एवं जनरल ड्यूटी हेतु महिला व पुरुष नगर सैनिकों की भर्ती कार्यवाही में शारीरिक दक्षता में पास हुए सभी अभ्यार्थियों का 22 जून 2025 दिन रविवार को लिखित परीक्षा लिया जाएगा। सभी अभ्यर्थी के प्रवेश पत्र व्यापम के वेबसाईट vyapamcg.cgsate.gov.in पर उपलब्ध है। लिंक पर क्लिक करके अपने प्रोफाईल लॉगिन पेज से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही अभ्यर्थी अपने पंजीकृत मोबाईल नंबर पर प्राप्त एसएमएस के यू.आर.एल. को लिंक से भी सीधे प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते है। परीक्षा दिवस को अभ्यर्थी लगभग 01 घंटे पूर्व अपने परीक्षा केन्द्र उपस्थित होवें जिससे उनका पहचान पत्र से उनका पहचान किया जा सके, और परीक्षा केन्द्र में जाने की अनुमति दी जा सके। उचित होगा की परीक्षार्थी द्वारा अपने परीक्षा केन्द्र की जानकारी पूर्व से ही प्राप्त कर लें, ताकि प्रवेश पर अंकित समय तक अनिवार्य रूप से पहुँच सकें। अंकित समय के बाद परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जायेगा। अभ्यर्थी सम्पूर्ण प्रवेश पत्र पूर्णतः डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट लेकर परीक्षा केन्द्र में जायें। अभ्यर्थियों को डाकघर के माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं भेजा गया है, यदि किसी भी परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र के संबंध में कठिनाईयों होती है तो हेल्प लाईन नंबर 0771-2972780, 8269801982 पर प्रातः 10.00 बजे से सायं 05.30 बजे तक सम्पर्क कर सकते है। परीक्षार्थियों को अपना फोटोयुक्त मूल आईडी प्रुफ जैसे मतदाता पहचान पत्र, ड्रायविंग लाईसेंस, पेनकार्ड, आधार कार्ड/पासपोर्ट/विद्यालय का फोटोयुक्त परिचय पत्र/फोटोयुक्त अंकसूची मूल रूप में (फोटोकापी मान्य नहीं) परीक्षा दिवस में परीक्षाकेन्द्र में लाना अनिवार्य होगा

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -