कोरबा : जिले के भैरवताल सुराकछार देसी शराब भट्टी में शराब में पानी की मिलावट की शिकायतें सामने आई हैं। लोगों ने वीडियो बनाकर इस मामले को वायरल किया है।
आबकारी विभाग के अधिकारी भी इस मामले में शामिल हो सकते हैं या यह दुकान में बैठे सेल्समैन की बदमाशी हो सकती है। इस मामले में जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।
कोरबा पश्चिम क्षेत्र कोयला खदान एरिया होने की वजह से शराब की बिक्री भी अन्य जगहों की तुलना में ज्यादा होती है, जिससे शासन को राजस्व अच्छी प्राप्त होती है। लेकिन अब देखना यह है कि आबकारी विभाग इस मामले में क्या कार्रवाई करता है।