बलौदाबाजार : पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम कौड़िया के मुक्ति धाम के पास डबरी के पास एक युवती की रक्तरंजित लाश मिली है. घटना की सूचना पर पलारी पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. रायपुर से फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम बुलाई गई है.
डबरी में मिली युवती जींस और काले रंग का टी-शर्ट पहने हुए हैं, पैर में सैंडल भी है. देखने पर युवती की उम्र लगभग 24 से 26 वर्ष की लग रही है. फिलहाल, पलारी पुलिस अज्ञात युवती के परिजनों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
अज्ञात युवती वहां कैसे पहुंची, कौन लाया, हत्या कहीं और कर लाश यहां फेंका तो नहीं गया, इन सब तथ्यों को लेकर पुलिस जांच में जुटी है. फॉरेंसिक टीम के आने के बाद ही पता चल पाएगा कि युवती की हत्या कैसे हुई है, और कितने जगह चोट के निशान है.