जांजगीर-चांपा 11 जुलाई 2023/ कार्यालयीन संविदा भर्ती विज्ञापन लेखापाल (संविदा) एवं सहायक ग्रेड-03 (संविदा) के पदों की पूर्ति, भर्ती किये जाने हेतु दावें एवं आपत्तियाँ 07 जुलाई 2023 तक आवेदन आमंत्रित किया गया था। प्राप्त दावें एवं आपत्तियों के निराकरण उपरांत उक्त दोनो पदों के लिए पात्र, अपात्र अंतरिम सूची सहित लेखापाल (संविदा) एवं सहायक ग्रेड- 03 (संविदा) वर्गवार 1ः20 अनुपात में मेरिट आधार पर कौशल परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों की अंतरिम सूची जिला कार्यालय जांजगीर-चांपा के सूचना पटल सहित जिले के अधिकारिक वेबसाईट https://janjgir-champa.gov.in/
में अपलोड किया गया है।
लेखापाल (संविदा) एवं सहायक ग्रेड- 03 (संविदा) पद की कौशल परीक्षा 13 जुलाई 2023 दिन गुरूवार को कार्यालय जिला रोजगार कार्यालय जांजगीर चांपा के कम्पयूटर कक्ष में प्रातः 10 बजे से आयोजित किया गया है। कौशल परीक्षा में सम्मिलित किये जाने हेतु परीक्षार्थियों को अपना फोटोयुक्त मूल पहचान पत्र जैसे – आधार कार्ड, पैनकार्ड, ड्राईविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या अन्य दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज लेकर परीक्षा केन्द्र में आना अनिवार्य होगा। मूल पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जावेगा।
लेखापाल एवं सहायक ग्रेड-03 के पद पर भर्ती हेतु प्राप्त दावा आपत्तियों के निराकरण पश्चात कौशल परीक्षा 13 जुलाई को
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -