चांपा ! चुनाव नगर पालिका परिषद वार्ड क्रमांक 24 ( पार्षद )बरपाली चौक डागा कॉलोनी रोशन लाल हार्डवेयर के संचालक रोशन लाल अजय – मधु अंशिका लक्ष्य अग्रवाल के निवास में अमरजीत सिंह खटकर ( काके सरदार ) भाजपा से जीतने के बाद अपने कार्यकर्ताओं सोनू महंत महेंद्र यादव गोवर्धन पटेल महिपाल यादव ( पूरू ) के साथ रोशन लाल एवं उनके छोटे भाई जगदीश प्रसाद अग्रवाल ( पंकज मोबाइल ) से आशीर्वाद लेते हुए
बधाई भाजपा से जीत कर अमरजीत सिंह खटकर ( काके सरदार) वार्ड 24 रोशन लाल अग्रवाल के निवास में पहुंच कर आशीर्वाद लेते हुए
- Advertisement -
- Advertisement -