Monday, July 7, 2025

UFO खोजने के लिए वायुसेना ने राफेल फाइटर लगाए थे:इंफाल एयरपोर्ट की सूचना पर एयर डिफेंस सिस्टम भी एक्टिवेट किए

वायुसेना की ईस्टर्न कमांड ने दो राफेल लड़ाकू विमान को UFO की तलाश में भेजा था। हालांकि बारी-बारी से गए दोनों विमानों को कुछ नहीं मिला।  - Dainik Bhaskarइंफाल में अनआइडेंटिफाइड फ्लाइंग ऑब्जेक्ट (UFO) दिखने के बाद वायुसेना ने इनका पता लगाने के लिए 2 राफेल फाइटर प्लेन लगाए थे। इसके अलावा अपने एयर डिफेंस सिस्टम को भी फौरन एक्टिवेट कर दिया था। हालांकि, अब तक की जांच में वायुसेना को कुछ हाथ नहीं लगा।

न्यूज एजेंसी ANI ने रक्षा सूत्रों के हवाले से बताया, ‘एयरपोर्ट से सूचना मिलने के बाद वायुसेना की ईस्टर्न कमांड ने ये राफेल भेजे थे। हमें आसमान में कहीं भी कोई ऑब्जेक्ट नहीं दिखा।’ राफेल फाइटर प्लेन की पश्चिम बंगाल के हाशीमारा एयरबेस पर तैनाती की गई है। यह चीन सीमा के पास स्थित कई वायुसेना बेस से उड़ान भरता रहता है।

वायुसेना ने UFOमामले में 19 नवंबर को भी एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिवेट किए जाने की पुष्टि की थी। कहा गया था कि UFO के वीडियो भी हैं। संबंधित एजेंसियां इसका पता लगाने की कोशिश कर रही हैं। हालांकि, पूरी जांच-पड़ताल के बाद इंफाल एयरपोर्ट को फ्लाइट ऑपरेशन का क्लियरेंस दे दिया गया।

इंफाल एयरपोर्ट के ATC ने किया था दावा
दरअसल, इंफाल एयरपोर्ट पर 19 नवंबर को दोपहर 2:30 बजे एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने UFO देखने का दावा किया था। इसके बाद एअर इंडिया की दो और इंडिगो की एक फ्लाइट को लैंडिंग नहीं करने को कहा गया। ठीक उसी समय इंफाल आने वाली दो फ्लाइट्स कोलकाता डायवर्ट कर दी गईं। इंफाल ATC ने इसकी जानकारी वायुसेना को दी थी।

इंफाल एयरपोर्ट पर UFO देखे जाने के दावे के बाद करीब 3 घंटे फ्लाइट ऑपरेशन प्रभावित रहा।
- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -