Saturday, July 26, 2025

रात्रि में मोबाईल दुकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले 03 आरोपीयो को पकडने में थाना अकलतरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी लक्ष्मी प्रसाद मार्बल निवासी कटघरी का मोबाइल व इलेक्ट्रानिक दुकान से दिनांक 23.07.2025 की रात्रि में दुकान का शटर का ताला को तोड़कर टेबलेट, लैपटॉप रिपेयरिंग के लिए रखे 02 नग मोबाइल, हेडफोन कुल जुमला कीमती 26500/- रूपए को अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ले गया है जिसकी सूचना रिपोर्ट पर थाना अकलतरा मे अपराध क्रमांक 337/25 धारा 331(4),305(a) BNS कायम कर विवेचना में लिया गया है।

थाना क्षेत्रांतर्गत हो रहे चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में एवं अतरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर श्री उमेश कश्यप व SDOP श्री प्रदीप सोरी के कुशल मार्गदर्शन में प्रकरण के आरोपी एवं माल मशरूका की पतासाजी हेतु थाना स्तर पर टीम गठित की गई ।

विवेचना दौरान पता चला कि आरोपी जयशंकर ओग्रे, आदित्य यादव उर्फ लालू यादव एंव अमित यादव निवासी कटघरी थाना अकलतरा को घटना दिनांक को रात्रि में दुकान के आस पास देखा गया था। तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर रात्रि में दुकान के शटर का ताला चोरी करना जुर्म स्वीकार किए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।

उपरोक्त कार्यवाही में निरी. भास्कर शर्मा, प्र.आर.शरफुददीन, आरक्षक गौकरण राय,रामभरोस कश्यप का सराहनीय योगदन रहा

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -