Saturday, August 2, 2025

चार माह से फरार चल रहे 04 आरोपियों को पकड़ने में थाना अकलतरा पुलिस को मिली सफलता

मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 14.03.2025 को करीबन दोपहर 01.30 बजे मंदिर चौक बम्हनीन में गांव के लोग डीजे बाजा बजाकर नाच रहे थे जहां पर आरोपियों द्वारा कपड़ा फाड़ देने की मामूली बातों को लेकर अश्लील गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट कर चोट पहुंचाया, प्रार्थी सेम भारती निवासी बम्हनीन थाना अकलतरा की सूचना रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 88/2025 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आरोपियों द्वारा घटना घटित कर हो गया था फरार पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में लगातार पातासाजी की जा रही थी। विवेचना क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में आरोपियों को मुखबिर सूचना के आधार से पकड़ा जिसको हिरासत मे लेकर पूछताछ करने पर अपना अपना जुर्म स्वीकार करने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा चुका है।

उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक भास्कर शर्मा, प्र.आर. शरीफुदीन, राकेश चतुर्थी, आरक्षक रामभरोस कश्यप, गौकरण राय कृष्णा पटेल का सराहनीय योगदान रहा।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -