Wednesday, July 16, 2025

नाबालिग बालिका को अनाचार करने वाला आरोपी को मध्य प्रदेश तरफ से पकड़ने में थाना अकलतरा पुलिस को मिली सफलता

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि नाबालिक बालिका को बहला फुसलाकर कर भगा ले जाने की सूचना रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध दिनांक 02.04.25 को थाना अकलतरा मे अपराध क्रमांक 107/25 धारा 137 (2) BNS कायम कर विवेचना किया गया था।

नाबालिक बालिका पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में अपहृत बालिका एवं अज्ञात आरोपी की लगातार पतासाजी की जा रही थी। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में सायबर तकनीकी के माध्यम से पता चला कि अपह्रत बालिका आरोपी सचिन अहिरवार के कब्जे में जिला-विदिशा मध्यप्रदेश तरफ है की सूचना पर थाना अकलतरा पुलिस द्वारा टीम रवाना कर आरोपी के कब्जे से अपहृत बालिका को सकुशल बरामद किया जाकर आरोपी को घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपहृता बालिका को भगा ले जाकर अनाचार करना जुर्म स्वीकार किए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक मणिकात पाण्डेय थाना प्रभारी अकलतरा, सउनि अशोक कश्यप, महिला प्रधान आरक्षक रामकुमारी मार्को आरक्षक अजीत सिह राज का सराहनीय योगदान रहा।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -