Sunday, July 6, 2025

राहुल के वार को आज अखिलेश देंगे धार, फिर पीएम मोदी करेंगे पलटवार… कल की स्पीच से हटाई गईं ये चार बातें

संसद सत्र का मंगलवार को 7वां दिन है. लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा चल रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 4 बजे लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देंगे. पीएम ने सुबह एनडीए संसदीय दल की बैठक को भी संबोधित किया. लोकसभा में सुबह 11 बजे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का भाषण भी होगा. माना जा रहा है कि अखिलेश भी सरकार पर हमलावर रहेंगे और तमाम मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे.

इससे पहले सोमवार को नेता विपक्ष राहुल गांधी का लोकसभा में लंबा भाषण चला. राहुल की हिंदू धर्म पर टिप्पणी से विवाद खड़ा हो गया. वहीं, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लोकसभा चुनाव के दौरान विभाजनकारी भाषण देने का आरोप लगाया. दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस हुई. हालांकि, लोकसभा में राहुल की विवादित टिप्पणियों को हटा दिया गया है. सोमवार देर रात तक लोकसभा की कार्यवाही चली.

इधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) संसदीय दल की बैठक को संबोधित किया. बैठक में पीएम मोदी ने सांसदों को अच्छे आचरण की नसीहत दी. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, राहुल गांधी की भाषा ठीक नहीं थी. पीएम मोदी ने एनडीए सांसदों से कहा है कि हमें संसद में वैसा बर्ताव नहीं करना है. पीएम मोदी आमतौर पर संसद सत्र के दौरान बीजेपी सांसदों की बैठकों को संबोधित करते आए हैं.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -