Friday, October 24, 2025

Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर सोने की जगह खरीदें ये 5 चीजें, देखिए लिस्ट

अक्षय तृतीया का हिन्दू धर्म में विशेष महत्व होता है. इस दिन किसी नए काम की शुरूआत करना शुभ फलदायी होता है. इस दिन कोई भी मांगलिक कार्य आप बिना मुहूर्त देखे कर सकते हैं. साथ ही अक्षय तृतीया पर सोने के आभूषण खरीदना बहुत अच्छा माना जाता है. लेकिन आप अगर सोना खरीदने में सक्षम नहीं हैं तो वो 5 ऐसी क्या चीज है, जिसे खरीद सकते हैं, इसी के बारे में आज के इस आर्टिकल में आपको बताने जा रहे हैं.

सोना की जगह अक्षय तृतीया पर क्या खरीद सकते हैं

  • जीवन में सुख-समृद्धि के लिए आप मिट्टी के बर्तन खरीद सकते हैं. कौड़ी, पीली सरसों, हल्दी की गांठ और रूई खरीद सकते हैं. ये सारी चीजें भी इस दिन खरीदना बहुत शुभ माना जाता है.
  • आपको बता दें कि इन 5 चीजों का संबंध किसी न किसी ग्रह से होता है. अगर आप हल्दी खरीदते हैं, तो इससे आपके गुरु को मजबूती मिलती है.
  • रूई खरीदने से शुक्र ग्रह मजबूत होता है साथ ही, देवी लक्ष्मी की भी कृपा आप पर बरसती है. मिट्टी का बर्तन मंगल को मजबूत करता है साथ ही कर्ज से भी मुक्ति मिल सकती है.
  • वहीं, पीली सरसों से दरिद्रता दूर होती है और नकारात्मकता दूर होती है. इसके अलावा पीली कौड़ी धन, संपत्ति और समृद्धि का कारण बन सकता है.
  • इसके साथ ही इस दिन संभव हो तो आदि शंकराचार्य द्वारा रचित कनकधारा स्त्रोत का पाठ जरूर करना चाहिए. इससे अक्षय तृतीया का दिन शुभ फलदायी होता है.

अक्षय तृतीया 2025 का शुभ मुहूर्त क्या है

इस साल अक्षय तृतीया की तिथि 29 अप्रैल को शाम 5:31 मिनट पर शुरू होगी और इसका समापन 30 अप्रैल दोपहर 2:12 मिनट पर हो जाएगा. यानी अक्षय तृतीया इस साल 30 अप्रैल, बुधवार के दिन पड़ रही है.

अक्षय तृतीया पर सोना (Gold) खरीदने का शुभ मुहूर्त सुबह 5:31 मिनट से शुरू होकर सुबह 11:55 मिनट तक रहने वाला है.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -