Saturday, October 25, 2025

CG News : 5 तेंदुए दिखने के बाद गांव में अलर्ट, वनकर्मी मुस्तैद

कांकेर : जिले में जंगली जानवरों का आतंक बढ़ता जा रहा है, खासकर भालू और तेंदुए लगातार रिहायसी इलाकों में पहुंच कर हिंसक होते जा रहे है. तेंदुआ आदमखोर बनता जा रहा है, जो कि वन विभाग के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है. रिहायसी इलाको में पहुंच लोगों पर हमले कर रहा है. बीते कुछ दिनों में तेंदुए ने बच्चों सहित अन्य लोगों पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया है.

वहीं जिला मुख्यालय से लगे ग्राम डुमाली में एक साथ 5 तेंदुए नजर आने के बाद वन विभाग अलर्ट मोड पर है. एक ओर जहां आसपास के ग्रामीण दहशत में है तो वहीं शहर के कुछ लोग रात के वक्त तेंदुआ देखने इस इलाके में घूमकर अपनी जान जोखिम में डाल रहे है. 

लोगों की यह लापरवाही किसी बड़ी घटना का कारण ना बन जाए, इसलिए विभाग रात के वक्त उक्त पहाड़ी और आसपास के ग्रामीण इलाके में गश्त कर रहा है. वहीं मार्ग से गुजरने वाले लोगों को समझाइश दी जा रही है. ताकि कोई अप्रिय घटना ना हो.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -