Sunday, July 20, 2025

मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक हुई शुरू, जानें इस बार कौन-कौन से विधेयक होंगे पेश

नई दिल्ली : संसद का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है, जो 21 अगस्त तक चलेगा। उससे पहले सरकार ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई। इस मानसून सत्र में कुल 21 बैठकें होंगी। हालांकि, 12 अगस्त से 18 अगस्त के बीच स्वतंत्रता दिवस समारोहों के कारण सदन की कार्यवाही स्थगित रहेगी। इस सत्र में सरकार 7 लंबित विधेयकों पर विचार-विमर्श करेगी और 8 नए विधेयक पेश करने की तैयारी में है।

सर्वदलीय बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू, शिरोमणि अकाली दल से हरसिमरत कौर, बीजेपी के अर्जुन राम मेघवाल, कांग्रेस से गौरव गगोई, AIADMK से थंबी दुरई पहुंचे हैं। वहीं, एनसीपी-एसपी से सुप्रिया सुले, शिवसेना से श्रीकांत शिंदे, DMK से टीआर बालू, आरजेडी से प्रेमचंद्र गुप्ता, जेडीयू से संजय झा, समाजवादी पार्टी से प्रोफेसर राम गोपाल यादव, कांग्रेस से प्रमोद तिवारी और के. सुरेश बैठक में पहुंचे हैं। इसके अलावा सर्वदलीय बैठक में चंद्रशेखर आजाद, अनुप्रिया पटेल, रामदास आठवले, तिरुचि शिवा सहित कई नेता पहुंचे हैं।

संसद में पेश होने वाले प्रमुख विधेयक

इस मानसून सत्र में कई अहम विधेयक पेश किए जाएंगे, जो विभिन्न क्षेत्रों में अहम बदलाव ला सकते हैं। इनमें कुछ नए विधेयक और कुछ पुराने विधेयकों में संशोधन शामिल हैं।

नए विधेयक

  1. Manipur Goods and Services Tax (Amendment) Bill
  2. Taxation Laws (Amendment) Bill
  3. Jan Vishwas (Amendment of Provisions) Bill, 2025
  4. Indian Institutes of Management (Amendment) Bill, 2025
  5. Geoheritage Sites and Geo-relics (Preservation and Maintenance) Bill, 2025
  6. Mines and Minerals (Development and Regulation) Amendment Bill, 2025
  7. National Sports Governance Bill, 2025
  8. National Anti-Doping (Amendment) Bill, 2025

लंबित विधेयक

  1. Indian Ports Bill, 2025
  2. Income Tax Bill, 2025
  3. Readjustment of Representation of Scheduled Tribes in Assembly Constituencies of the State of Goa Bill, 2024
  4. Merchant Shipping Bill, 2024
  5. The Coastal Shipping Bill, 2024
  6. The Carriage of Goods by Sea Bill, 2024
  7. The Bills of Landing Bill, 2024
- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -