प्रदेश में सर्व आदिवासी समाज नहीं लड़ेगी विधानसभा चुनाव, इस वजह से लिया ये बड़ा फैसला

0
101

छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के बैनर को लेकर दो गुट आमने-सामने हैं। सर्व आदिवासी समाज के संरक्षक व मंत्री अमरजीत भगत और अध्यक्ष भारत सिंह ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम को नोटिस भेजकर कानूनी कार्रवाई की बात कही है। भारत सिंह का कहना है अरविंद नेताम सर्व आदिवासी समाज के बैनर तले चुनाव लड़ने की बात कहते हैं। जबकि सर्व आदिवासी समाज ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है।

मंत्री अमरजीत भगत ने कहा है अरविंद नेताम कांग्रेस के नेता हैं। और कांग्रेस के खिलाफ ही सर्व आदिवासी समाज के बैनर तले चुनाव लड़ने की बात कहते हैं। इन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए हम मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के समक्ष भी चर्चा करेंगे।