आज दिनांक २२ १ 2024 दिन सोमवार को सियान सदन घंटाघर में जहाँ सभी सियान लोग अपनी ज़िंदगी की सुनहरी शाम गुज़ारते हम लोग भी महीने में उनके सूखा दुख शेयर करते वहाँ सभी बुजुर्ग बहुत खुश हुए निशुल्क हृदय रोग जॉच शिविर का आयोजन किया गया। शुरू में फ़ुल देकर स्वागत कियाजिसमें अंतरराष्ट्रीय
अग्रवाल महिला सम्मेलन कोरबा छत्तीसगढ और अलायंस क्लब ऊर्जाधनी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया, और जिसमें अपोलो अस्पताल बिलासपुर के जाने माने वरिष्ठ विशेषज्ञडॉ महेंद्र साम्भल जी
जो कि हृदय रोग विशेषज्ञ हैं उनके अनुसार सियान सदन के सभीं नागरिकों को स्वास्थ्य संबंधी सभी रोगों की जानकारी एवम सलाह, उपाय एवम निशुल्क जांच किया गया जिसमें लगभग 40 वरिष्ठ नागरिकों ने लाभ उठाया एवम डॉक्टर साहब द्वारा
भरपूर जानकरिया दी कियाडॉ महेंद्र संभल जी ने सभी लोगों को सहयोग एवम निःशुल्क लाभ उठाने भरोसा कायम रखने की दिलासा दिए अंत में डाक्टर्स को मोमेंटो देकर आभार व्यक्त किया रामलला के उत्सव भी मनाया दीप जलाके बुजुर्गों को स्वल्पाहार कराके
इस उत्कृष्ट कार्य डिस्ट्रिक्टगवर्नर एवं अग्रवाल महिला संगठन की ज़िला ध्यकच प्रान्तीय मीडिया प्रभारी बेटी मेरी शान की संयोजिका बहन भगवती अग्रवाल कोषाध्यक्ष दिलीप साव जी चन्द्रकांतसतरगे जी
की पूरी टीम ने भरपूर सहयोग दिए जिसमे सभी सदस्य उपस्थिति एवम सभी का सराहनीय कार्य रहा
धन्यवाद