Wednesday, January 28, 2026

दिनदहाड़े अपहरण से दहला अंबिकापुर, CCTV फुटेज में कैद हुई पूरी वारदात,आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

अंबिकापुर।’ छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में युवती के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कार सवार युवकों ने दिनदहाड़े इस वारदात को अंजाम दिया, जिसकी पूरी घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना का फुटेज अब सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।

मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। CCTV फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि कुछ युवक कार से उतरकर युवती को जबरन अपने साथ ले जाते हैं और फिर मौके से फरार हो जाते हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए जांच शुरू की।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहरण में शामिल कार को ट्रेस किया और चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। युवती को भी सुरक्षित बरामद कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और अपहरण के पीछे की वजह का पता लगाने में जुटी है।

फिलहाल गांधीनगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -