नक्सल मोर्चे पर समीक्षा और रणनीति
बैठक में बस्तर संभाग समेत नक्सल प्रभावित इलाकों की मौजूदा स्थिति पर चर्चा हुई। सुरक्षा बलों ने हाल के ऑपरेशनों, इलाके में दबाव और आने वाली चुनौतियों पर ब्रीफिंग दी। अमित शाह ने साफ निर्देश दिए कि नक्सल नेटवर्क पर कार्रवाई तेज रखी जाए और फील्ड इंटेलिजेंस को मजबूत किया जाए। बैठक का फोकस सुरक्षा समन्वय और ऑपरेशनल गति पर रहा।
ग्राउंड से आवाजें / आधिकारिक बयान
“केंद्र और राज्य मिलकर नक्सल समस्या को जड़ से खत्म करने की दिशा में काम कर रहे हैं। सुरक्षा बलों को हर जरूरी संसाधन दिया जा रहा है।”
— सुरक्षा बैठक में मौजूद एक वरिष्ठ अधिकारी
स्थानीय असर और आगे की तैयारी
दौरे को देखते हुए नवा रायपुर, सिविल लाइंस और एयरपोर्ट मार्ग पर सुरक्षा बढ़ाई गई। आम लोगों की आवाजाही पर कोई औपचारिक रोक नहीं है, लेकिन संवेदनशील इलाकों में निगरानी सख्त की गई है। प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक अमित शाह दौरे के दौरान सुरक्षा कैंप और विकास कार्यों की समीक्षा भी कर सकते हैं। आने वाले दिनों में नक्सल प्रभावित जिलों में अतिरिक्त कदम उठाए जा सकते हैं।



