Saturday, July 5, 2025

Amit Shah: शरद पवार और उद्धव ठाकरे की ‘चाल’ पर BJP का ब्रेक, अमित शाह ने कहा- NO

शरद पवार ने कुछ दिन पहले पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उसके बाद आरएसएस की तारीफ की. अजित पवार की मां ने मंदिर में मनोकामना मांगी कि पवार गुट एकजुट हो जाएं. शरद पवार के जन्‍मदिन पर अजित पवार पत्‍नी सुनेत्रा के साथ उनसे मिलने गए. चुनावी तल्खियों को कम करने का प्रयास किया जाने लगा. दोनों पवार गुटों के बीच दबे स्‍वरों में कहा जाने लगा कि निकट भविष्‍य में एनसीपी के दोनों धड़ों का विलय हो जाएगा. इस बात के कयास लगाए जाने लगे कि तीन महीने बाद महाराष्‍ट्र में होने वाले निकाय चुनावों से पहले ऐसा संभव हो सकता है. शरद पवार के पास इस वक्‍त 10 और अजित पवार के पास 41 विधायक है. कहा जाने लगा कि यदि दोनों ही धड़े एकजुट हो जाएं तो महाराष्‍ट्र की सियासत में एनसीपी के पास तकरीबन 20 प्रतिशत का वोट शेयर होगा.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -