Sunday, July 6, 2025

अवैध रूप से शराब कब्जे में रखने वाले एक आरोपी को 07 लीटर कच्ची महुआ के साथ थाना मालखरौदा पुलिस ने किया गिरफ्तार

मालखरौदा – आज दिनांक 27.04.24 को थाने मे मुखबीर से सूचना मिला कि , मलखारोदा निवासी लैन दास पंकज भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब बिक्री हेतु रखा है और ग्राहक का इंतजार कर रहा है, मूखबीर सूचना पर उप निरीछक सी. पी. कवर ,पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर लैन दास पंकज से प्लास्टिक के एक जेरिकेन में पांच – लीटर कच्ची महुआ शराब व प्लास्टिक के एक बॉटल मे दो लीटर महुआ शराब कुल सत लीटर कच्ची महुआ शराब गवाहों के समक्ष जप्त किए । आरोपी के खिलाफ थाना मालखरौदा में धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया जहां से आरोपी को न्यायिक रिमांड पर सक्ती जेल दाखिल किया गया है ।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -