Saturday, July 5, 2025

आग में लॉस एंजिलिस का पेरिस से भी बड़ा इलाका खाक, 13 लाख करोड़ रुपये का नुकसान, कनाडा-ईरान ने बढ़ाया मदद का हाथ

वॉशिंगटन: अमेरिका के कैलिफोर्निया स्टेट का लॉस एंजिलिस शहर एक हफ्ते से जंगल से फैली विनाशकारी आग का सामना कर रहा है. आग यहां के जंगलों में 6 जनवरी को आग लगी थी, जो देखते ही देखते पूरे शहर में फैल गई. CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, आग से शहर का 40 हजार एकड़ का इलाका चपेट में है. रविवार तक करीब 38,629 एकड़ इलाका जल चुका था. यह करीब 60 वर्ग मील के बराबर है. फ्रांस की राजधानी पेरिस का आकार 105 वर्ग किलोमीटर यानी 41 वर्ग मील है. इसका मतलब है कि वाइल्डफायर से लॉस एंजिलिस का पेरिस से भी ज्यादा बड़ा इलाका जलकर खाक हो चुका है. आग की चपेट में आकर अब तक 24 लोगों की जान जा चुकी है. 16 लोग लापता बताए जा रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, आग में अब तक अमेरिका को करीब 11.60 लाख करोड़ से लेकर 13 लाख करोड़ रुपये तक का नुकसान हो चुका है.

न्यूयॉर्क के बाद लॉस एंजिलिस अमेरिका का दूसरा सबसे बड़ा शहर है. ये कैलिफोर्निया में अब तक लगी सबसे भयंकर आग है. आग बुझाने के लिए कई देश अमेरिका के साथ आए हैं. यहां तक की ईरान ने भी दुश्मनी भुलाकर अमेरिका को मदद की पेशकश की है. आइए जानते हैं लॉस एंजिसिल में कहां-कहां फैली है आग? अब तक कितने पर्सेंट एरिया में आग पर पाया गया काबू? आग बुझाने में कौन-कौन से देश किस तरह कर रहे अमेरिका की मदद:-

कहां कितनी फैली आग?
CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, लॉस एंजिलिस से करीब 32 किलोमीटर दूर स्थित पेसिफिक पैलिसेड्स का 23,700 एकड़ का एरिया आग की चपेट में है. अब तक 11% आग पर काबू पाया गया है. ईटन का 14,000 एकड़ का एरिया आग की चपेट में है, जिसमें से फायर फाइटर्स ने 27% आग पर काबू पाया है. हर्स्ट के 800 एकड़ क्षेत्र में आग फैली है. अभी तक 89% आग पर काबू पा लिया गया है. लिडिया में आग का दायरा 400 एकड़ तक फैला था. यहां 100% आग पर काबू पा लिया गया है.

आग से अब तक कितना नुकसान?
-न्यूज एजेंसी AFP और रॉयटर्स के मुताबिक लॉस एंजिलिस (LA) में लगी आग से अब तक 135-150 बिलियन अमेरिकी डॉलर का नुकसान हुआ है. भारतीय रुपये में ये आंकड़ा करीब 11.60 लाख करोड़ से लेकर 13 लाख करोड़ रुपये तक है.
-कैलिफोर्निया के लॉस एंजिलिस शहर में जंगल से फैली आग से अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है. ईटन और पैलिसेड्स में 16 लोगों के लापता होने की खबर है.
-आग में शहर का 40 हजार एकड़ का इलाका प्रभावित हुआ है. इनमें से 29 हजार एकड़ का इलाका खाक हो चुका है.
-जंगल से फैली आग में 10 हजार से ज्यादा बिल्डिंगें जलकर खाक हो चुकी हैं. करीब 30 हजार घर डैमेज हुए हैं.
-आग की वजह से 50 हजार लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा है. 1 लाख लोग बिना बिजली के गुजारा कर रहे हैं.
-आग से पेरिस हिल्टन, स्टीवन स्पिलबर्ग, मैंडी मूर, एश्टन कुचर समेत कई हॉलीवुड स्टार्स के घर तबाह हो चुके हैं.
-आग की वजह से कई सेलिब्रिटीज को अपना घर छोड़कर दूसरी जगह शिफ्ट होना पड़ा है.

आग बुझाने में कई देश कर रहे मदद
-आग से निपटने में अमेरिका की मदद के लिए मेक्सिको से फायरफाइटर्स पहुंचे हैं.
-दुश्मनी भुलाकर ईरान ने भी इस मुश्किल घड़ी में अमेरिका के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है. ईरान की रेड क्रिसेंट सोसाइटी यानी IRCS की ओर से मदद की पेशकश की गई है.
-कनाडा ने आग बुझाने के लिए अपने CL-415 एयरक्राफ्ट यानी सुपर स्कूपर्स भेजा है. लॉस एंजिलिस में काउंटी फायर डिपार्टमेंट ने कनाडा की सरकार से 30 साल की लीज पर दो सुपर स्कूपर्स उधार लिए हैं. इनमें से फिलहाल एक ही चालू है. एक फिलहाल डैमेज कंडीशन में है.

सुपर स्कूपर्स की खासियत समझिए
सुपर स्कूपर्स एक ऐसा एयरक्राफ्ट है, जिसे जंगल की आग बुझाने के लिए डिजाइन किया गया है. ये पानी और जमीन दोनों पर चल सकता है. ये एयरक्राफ्ट समंदर के ऊपर चलकर बहुत ही तेजी से 1600 गैलन तक मात्रा में पानी भर सकता है. उसे पल भर में फोम में मिला सकता है. साथ ही 350 किलोमीटर की रफ्तार से उड़कर आग पर पानी की बौछार कर उसे बुझा सकता है. सुपर स्कूपर्स के पंखों की लंबाई 65 फीट है. उसका फैलाव 93 फीट है. इसे 1600 गैलन पानी भरने में सिर्फ 12 सेकंड लगते हैं. इसका पायलट एक बार में पूरा पानी आग पर बरसा सकता है. या फिर बारी-बारी से एयरक्राफ्ट के 4 दरवाजों का इस्तेमाल कर सकता है.

सुपर स्कूपर्स की खासियत समझिए
सुपर स्कूपर्स एक ऐसा एयरक्राफ्ट है, जिसे जंगल की आग बुझाने के लिए डिजाइन किया गया है. ये पानी और जमीन दोनों पर चल सकता है. ये एयरक्राफ्ट समंदर के ऊपर चलकर बहुत ही तेजी से 1600 गैलन तक मात्रा में पानी भर सकता है. उसे पल भर में फोम में मिला सकता है. साथ ही 350 किलोमीटर की रफ्तार से उड़कर आग पर पानी की बौछार कर उसे बुझा सकता है. सुपर स्कूपर्स के पंखों की लंबाई 65 फीट है. उसका फैलाव 93 फीट है. इसे 1600 गैलन पानी भरने में सिर्फ 12 सेकंड लगते हैं. इसका पायलट एक बार में पूरा पानी आग पर बरसा सकता है. या फिर बारी-बारी से एयरक्राफ्ट के 4 दरवाजों का इस्तेमाल कर सकता है.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -