जगदलपुर। ज्ञानगुड़ी में समस्त स्काउट्स एवं गाइड्स की वार्षिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें स्काउटिंग गतिविधियों की प्रगति, उपलब्धियों और आगामी कार्ययोजनाओं पर चर्चा की गई।
इस अहम बैठक में राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव, महापौर व जिला मुख्य आयुक्त संजय पांडे, सहायक राज्य आयुक्त वाजिद खान, जिला शिक्षा अधिकारी बलिराम बघेल, जिला मिशन समन्वयक अखिलेश मिश्रा, विकासखंड शिक्षा अधिकारी अनिल दास सहित अन्य पदाधिकारी एवं स्काउट-गाइड्स उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान वर्ष 2024-25 में राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त स्काउट्स एवं गाइड्स को प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। साथ ही, अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
बैठक में स्काउटिंग के महत्व, युवाओं में सेवा और नेतृत्व के गुणों के विकास, तथा समग्र शिक्षा अभियान के तहत स्काउट-गाइड गतिविधियों को और सशक्त करने पर जोर दिया गया।